पुरातत्त्व विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली द्वारा 1980 एवं 1990 के दशक के दौरान सर्वेक्षण एवं उत्खनन कार्य किए गए जिसके माध्यम से तीन ऐतिहासिक पुरस्थलों यथा पूर्व दिल्ली में ‘मंडोली’ , उत्तर दिल्ली में ‘भोरगढ़’ एवं पश्चिम दिल्ली में ‘जतिख्र’ या ‘जतिखरा’ की खोज की गयी | मंडोली एवं भोरगढ़ में प्राप्त अवशेष अद्वितीय एवं अत्यंत महत्वपूर्ण है |