• inner-page-banner

Mirza Ghalib Memorial at Chandni Chowk

मुख्य पृष्ठ/ मिर्ज़ा ग़ालिब स्मारक

मिर्ज़ा ग़ालिब, गली कासिम जान, बल्लीमारान, चांदनी चौक के जिस घर में रहा करते थे उसको मूल स्वरूप में संरक्षित और पुनःस्थापित कराया गया है। उसी घर में गालिब के जीवन के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित करने हेतु एक संग्रहालय का भी निर्माण किया गया है। 27 दिसंबर 2000 को मिर्जा गालिब की जयंती पर इसका उद्घाटन किया गया था और इसे जनता के लिए भी खोला गया।

सोमवार और राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर स्मारक सभी दिन (सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक) आम जनता के लिए खुला रहता है। मिर्जा गालिब की जयंती पर प्रत्येक वर्ष गालिब मेमोरियल में उत्सव मनाया जाता है।

Top